सिविल लाईन्स आरओबी: सत्तर प्रतिशत सब-स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण, होगी आमजन की राह सुगम

सिविल लाईन्स आरओबी: सत्तर प्रतिशत सब-स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण, होगी आमजन की राह सुगम
WhatsApp Channel Join Now
सिविल लाईन्स आरओबी: सत्तर प्रतिशत सब-स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण, होगी आमजन की राह सुगम


जयपुर, 21 जून (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सिविल लाईन्स रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज तीव्रगति से निर्धारित समयावधि में पूर्ण किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि जमनालाल बजाज मार्ग पर गर्डर लांचिंग चल रही है एवं शीध्र ही स्लैब का कार्य शुरू किया जायेगा। साथ ही रेलवे पोर्शन में पाईल का कार्य प्रगतिरत है। जैकब रोड पर सत्तर प्रतिशत सब-स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं आर.ई.वॉल का कार्य प्रगति पर है। जेडीए द्वारा कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के प्रयास किये जा रहे है।

उन्होंने बताया की आरओबी की चौड़ाई 17.10 मीटर एवं लम्बाई 706.00 मीटर प्रस्तावित है। आरओबी में वायाडक्ट की लम्बाई 381.28 मीटर होगी, जिसमें 17 स्पान होंगे। रेलवे स्पान की लम्बाई 34.78 मीटर तथा अन्य स्पान की लम्बाई 25 मीटर होगी। साथ ही दोनों ओर 5.50 मीटर सर्विस रोड़ का निर्माण कराया जायेगा।

इस आरओबी के निर्माण से जैकब रोड़ से जमनालाल बजाज मार्ग से यातायात का निर्बाध रूप से आवागमन होता रहेगा। जिससे फाटक बंद होने की स्थिति में जैकब रोड़, जमनालाल बजाज मार्ग, परिवहन मार्ग एवं सवाई प्रताप मार्ग पर जाम होने वाला यातायात सुगम हो जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story