भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होंगे रोडवेज बस स्टैण्ड्स

भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होंगे रोडवेज बस स्टैण्ड्स
WhatsApp Channel Join Now
भामाशाहों के सहयोग से बेहतर होंगे रोडवेज बस स्टैण्ड्स


जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की 305वीं संचालन मण्डल बैठक मंगलवार को रोड़वेज मुख्यालय पर निगम अध्यक्ष श्रेया गुहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में दानदाता, भामाशाह एवं आद्यौगिक संस्थानों द्वारा बस स्टैण्ड्स पर निर्माण कार्याें में सहयोग सम्बन्धी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

बैठक में निगम अध्यक्ष ने बिना टिकिट यात्रा करवाये जाने पर पर परिचालकों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए गैर संचालन आय के विकल्प तलाशने के साथ -साथ ही रोडवेज बस स्टैण्ड की रख-रखाव के लिए पॉलिसी बनाने एवं निगम की सेवा में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए रोड़ मैप तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में ऑल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) फण्ड का प्रबन्धन वि़द्युत कम्पनियों की तर्ज पर ट्रस्ट के माध्यम से करने के साथ ही, उडन दस्तों के निरीक्षण परिणामों की तुलना एवं त्रैमासिक संचालन परिणमों की विवेचना भी की गई। इसके साथ ही बस बेडे के अधिकतम उपयोग के साथ राजस्व वृद्धि के निर्देश दिए।

इस अवसर पर वित्त विभाग के शासन सचिव नरेश कुमार ठकराल, रोडवेज के प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल, परिवहन आयुक्त डॉ. मनीषा अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता अविनाश शर्मा, निगम की कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) अनीता मीना सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story