समान पात्रता परीक्षा के लिए राेडवेज ने किया अभ्यर्थियाें के लिए निशुल्क यात्रा का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
समान पात्रता परीक्षा के लिए राेडवेज ने किया अभ्यर्थियाें के लिए निशुल्क यात्रा का ऐलान


जयपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 22 से 24 अक्टूबर तक समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा के लिए राेडवेज ने अभ्यर्थियाें के लिए निशुल्क यात्रा का ऐलान किया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पाेस्ट किया है।

उन्हाेंने लिखा कि छात्रों के हितों एवं उनकी सुविधाओं को सर्वोपरि रखते हुए हमारी सरकार द्वारा आगामी समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेंडरी स्तर ) (सीईटी) में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को परिवहन निगम की साधारण एवं द्रुतगामी बसों में राज्य की सीमा के अंदर विशेष यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व एवं दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी, जिसके अंतर्गत परीक्षार्थी अपने निवास स्थल, कोचिंग संस्थान अथवा तैयारी केंद्र से परीक्षा स्थल तक निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे। इस निर्णय से परीक्षार्थियों को आर्थिक राहत मिलेगी तथा परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आने वाली परिवहन संबंधी चुनौतियों का समाधान होगा। सभी परीक्षार्थी परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ दें, निश्चित ही आपके परिश्रम का सुखद फल मिलेगा। मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story