आसींद में रोडवेज व पिकअप भिड़ंत, कई यात्री जख्मी

आसींद में रोडवेज व पिकअप भिड़ंत, कई यात्री जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
आसींद में रोडवेज व पिकअप भिड़ंत, कई यात्री जख्मी


भीलवाड़ा, 26 फरवरी (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले भीलवाड़ा-ब्यावर राजमार्ग पर आसींद के निकट सोमवार सुबह रोडवेज बस व अनार से भरी पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप और रोडवेज चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, रोडवेज में सवार बीस से अधिक यात्रियों को हल्की चोट आई है। सूचना मिलते ही आसींद व ब्यावर जिले की बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया।

बदनोर थाना प्रभारी भंवरलाल जाट ने बताया कि आसींद क्षेत्र में स्थित भगवान श्री देवनारायण जन्मस्थली मालासेरी से जयपुर के बीच चलने वाली राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस जयपुर की ओर जा रही थी। इस बीच परा बालाजी के पास ब्यावर की तरफ से आ रही अनार से भरी एक पिकअप गाड़ी में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक गंभीर घायल हो गया। वहीं, रोडवेज में यात्रा कर रहे चालक समेत बीस से अधिक यात्रियों को भी चोटें आई हैं। घायलों को आसींद सामुदायिक अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है। सड़कों पर बिखरे अनार से पिकअप गाड़ी अनार से भरी हुई थी। ऐसे में हादसे के बाद रोड पर अनार बिखर गए। आस-पास के ग्रामीण रोड पर बिखरे अनारों को समेट कर अपने घर ले गए। हादसा इतना भीषण था कि अनार से भरी पिकअप गाड़ी राजमार्ग के नीचे खाई में जा गिरी। पिकअप गाड़ी को जेसीबी के माध्यम से सीधा किया गया। इस बीच पिकअप चालक हादसे के बाद करीब एक घंटे तक पिकअप में फंसा रहा। उसे बाहर निकाल कर आसींद चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की बाद ब्यावर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिसे बाद में प्रशासन ने सुचारू करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/मूलचन्द/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story