बारिश के बाद यह हालात : घटिया निर्माण सामग्री से जगह-जगह धंसी सडक़

WhatsApp Channel Join Now
बारिश के बाद यह हालात : घटिया निर्माण सामग्री से जगह-जगह धंसी सडक़


जोधपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। पाल बोरानाडा रोड स्थित आशापूर्णा सिटी के इन दिनों बुरे हाल है। यहां घटिया निर्माण सामग्री से बनाई गई सडक़ कई स्थानों पर धंस गई है जिससे आए दिन हादसे हो रहे है।

आशापूर्णा शहर वेलफेयर सोसायटी पाल के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र ओझा ने बताया कि पाल गांव स्थित इस कॉलोनी से पूरे पाल और रीको कॉलोनी की मुख्य सीवर लाइन जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा निकाली गई थी। इस मुख्य सीवर लाइन को कॉलोनी के बीचों-बीच मैन रोड के नीचे से निकाला गया जिसका सोसायटी को कोई मुआवज़ा नहीं दिया गया। सीवर लाइन डालते समय तोड़ी गई मुख्य सडक़ भी वापस बनाते समय जेडीए के ठेकेदार ने घटिया सामग्री काम मे ली जो अब बारीश के कारण जगह-जगह से धंस गई है। पहले भी इसे जेडीए द्वारा मरम्मत करवाया गया, लेकिन ये बारिश में फिर खराब हो गई। अब कॉलोनी में स्कूल बसें व कार, मोटरसाइकिल व पैदल आम आदमी को आने जाने में दिक्कत हो रही है। ये सीवर लाइन अगर समय रहते सही नहीं की गई तो डीपीएस चौराहा जैसा हाल हो जाएगा। सीवर लाइन कॉलोनी मैन गेट से फेज 1 के पीछे फेज 2 के मैन गेट से बाहर पाल गांव को निकलती है। कॉलोनी की मुख्य सडक़ को सही नहीं करने पर हर समय किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है।

.. इधर एक साल पहले खोदी सडक़ अब तक नहीं बनी

नगर निगम उत्तर के वार्ड नंबर 19 स्थित चांदपोल क्षेत्र में छोटी भील बस्ती की गली में एक साल पहले सडक़ को बनाने के नाम पर खोदा गया था लेकिन वह अब तक नहीं बन पाई है। बारिश के दिनों में यहां हालत और भी ज्यादा खराब हो रही है। सुबह के समय बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। ना टैक्सी वाला आता है और ना ही सब्जी और दूध वाले आते है। नगर निगम और पार्षद को कई बार बोल दिया फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस टूटी रोड पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story