सड़कों पर अवैध अतिक्रमणों की भरमार, जेडीए-निगम आमजन की राह आसान करने में फेल
जयपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। राजधानी की सड़कों पर अतिक्रमणों की भरमार है। अतिक्रमण के चलते 100 फीट की चौडी सड़कें सिकुड कर 20 से 30 फीट की रह गई है। इससे दिनभर शहरवासियों को जाम से जूझना पड़ रहा है। जेडीए और निगम कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति करते है। कार्रवाई के चंद मिनटों बाद ही अतिक्रमणकारी फिर से सड़क पर आ धमकते है। हरमाड़ा के लोहामंडी में एक तेज रफ्तार डम्पर ने करीब तीन दर्जन लोगों को कुचल दिया था हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में सामने आया कि हादसे की वजह स्पीड़ के अलावा अवैध अतिक्रमण भी था।
जेडीए और निगम द्वारा रोजाना एक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर कार्रवाई की जाती है, लेकिन कार्रवाई के चंद मिनटों बाद ही अतिक्रमणकारी सड़क पर कब्जा जमा लेते है। निगम प्रशासन पर कई बार थड़ी ठेलों वालों से अतिक्रमण नहीं हटाने को लेकर रिश्वत लेने का आरोप लग चुके है। टोंक रोड, लालकोठी सब्जी मंडी, महेश नगर अस्सी फीट रोड, सिरसी रोड, महल रोड, झालाना बाइपास, दिल्ली रोड, चारदीवारी की मुख्य सड़कें कार्रवाई करने के बाद भी कभी भी अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सकी है। आंकड़ों पर एक नजर डाले तो पिछले माह में हेरिटेज निगम ने करीब 25 से अधिक स्थानों, ग्रेटर निगम ने करीब 35 और जेडीए ने करीब 20 से अधिक स्थानों पर अवैध व अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। लेकिन इन सड़कों पर नजर डाले तो अतिक्रमण यथावत है। 300 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाए, 10 हजार रुपए का किया कैरिंग चार्ज, 4 केन्टर सामान जब्त हरमाडा में डम्पर हादसे के बाद निगम प्रशासन अवैध अतिक्रमण को लेकर एक्शन मोड़ में आया और मंगलवार को ग्रेटर निगम की सतर्कता शाखा द्वारा 200 फीट बाइपास से लोहा मण्डी तक तथा हर्ष होटल से 05 नंबर पुलिया, मुख्य दिल्ली बाइपास न्यू लोहा मण्डी तिराहे से पेट्रोल पम्प तक रोड के दोनों तरफ, न्यू लोहा मण्डी तिराहे से 5 नंबर पुलिया तक एवं 5 नंबर पुलिया से दादी का फाटक तक आवगमन में बाधा उत्पन्न कर रहे 300 से अधिक स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को हटवाकर 10 हजार रुपए का कैरिंग चार्ज वसूल कर 4 केन्टर सामान जब्त किया गया। उपायुक्त सतर्कता अजय कुमार ने बताया कि हाल ही में सीकर रोड घटित हरमाड़ा भीषण सड़क हादसे के मध्यनजर लगभग 300 से भी अधिक स्थाई- अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

