ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक के निर्देशों पर जयपुर शहर में सड़क सुधार प्रारम्भ

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैफिक कन्ट्रोल बोर्ड की बैठक के निर्देशों पर जयपुर शहर में सड़क सुधार प्रारम्भ


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा एवं स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे है।

जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि आमजन की सुरक्षा व यातायात की सुगमता के लिए 27 फरवरी 2024 को हुई ट्रेफिक कन्ट्रोल बोर्ड की 84वीं मीटिंग में जयपुर शहर में विभिन्न विभागों जेडीए, नगर निगम, रीको, आवासन मंडल, यातायात पुलिस इत्यादि से अनेक सड़क सुधार कार्य रोड पेन्टिंग, मीडियन कार्य, अतिक्रमण, ट्रेफिक लाइट के कार्य करवाने का निर्णय किया गया था। मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री महोदय के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रमुखता से इन कार्यों को हाथ में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आवश्यकतानुसार नो-पार्किंग बोर्ड लगवाये गये, आवश्यकतानुसार जेब्रा व स्टॉप लाईन बनवाई गई, यातायात पुलिस की आवश्यकतानुसार रोड मीडियन कट बन्द करवाये गये एवं रोड मीडियन की ऊंचाई बढ़वाई गई, अनुपयोगी ट्रैफिक सिग्नल लाईट हटवाई गई एवं आवश्यकतानुसार नये ट्रैफिक सिग्नल लाईट्स लगवाई गई एवं ट्रैफिक सिग्नल में बाधा बन रहे पेड़ों की छंगाई करवाई गई। अम्बाबाड़ी में ट्रैफिक सिग्नल में बाधा बन रहे पेड को हटाने के बजाय छंगाई कर ट्रैफिक सिग्नल को मुक्त किया तथा पेड़ को कटने से बचाने जैसे कार्य किये गये है।

जेडीए द्वारा 21 स्थानों पर नो-पार्किग के बोर्ड लगवाये गये है, 20 स्थानों पर जेब्रा व स्टॉप लाईन व सफेद पट्टी डलवायी या बनवाई गई है, छह स्थानों पर रोड मीडियन कट बन्द करवाये गये है, छह स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाईट की ऊंचाई बढ़वाने का कार्य प्रगति पर हैं, विभिन्न स्थानों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है, विभिन्न स्थानों पर नो पार्किंग के बोर्ड लगवाये गये है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story