कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी : महिला को चपेट में लिया, मौत

WhatsApp Channel Join Now
कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी : महिला को चपेट में लिया, मौत


जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। शहर के बलदेव नगर एरिया गली नंबर 6 में 10 जनवरी की रात को एक महिला पर कार चढ़ गई। गंभीर रूप से घायल महिला की बाद में एमडीएम अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। घटनाक्रम का वीडियो आज सुबह वायरल हुआ और सीसीटीवी फुटेज सामने आए। कार चालक ने जैसे ही एक्सीलेटर दबाया और वह तेजी से दौड़ी और सामने आ रही महिला को चपेट में ले लिया। पुलिस ने हालांकि वक्त घटना ही आरोपी कार चालक को शांतिभंग में पकड़ लिया था। मृतका के देवर पुत्र की तरफ से बाद में देवनगर थाने में इस बाबत कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि वीर दुर्गादास कॉलोनी मसूरिया निवासी 62 साल की भंवरीदेवी पत्नी घेवरराम सुथार 10 जनवरी की रात साढ़े आठ बजे बलदेव नगर गली नंबर 6 में किराणा की दुकान पर गई थी। वह किराणा की खरीद कर वापिस लौट रही थी तब एक फै ंसी स्टोर के सामने कार चालक ने चपेट में ले लिया। इस बारे में पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी मिलने पर वहां पहुंची थी। भंवरदेवी को तत्काल लोगों की मदद से एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उनकी मौत हो गई।

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना के जानकारी के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया था और आरोपी कार चालक नरेंद्र कुमार प्रजापत को शांतिभंग में पकड़ा गया था। वह भी क्षेत्र में ही रहता है। कार में उसके साथ में उसका भांजा और अन्य भी सवार था। घटना को लेक र मृतका भंवरीदेवी के रिश्तेदार करण शर्मा सुथार पुत्र बालूराम ने अपनी बड़ी माताजी के एक्सीडेंट कारित कर मृत्यु की रिपोर्ट दी है।

सोशल मीडिया पर वीडियो और फुटेज वायरल :

इस घटनाक्रम का वीडियो और सीसीटीवी फुुटेज आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रतीत हुआ कि कार का एक्सीलेटर दबाते ही वह तेजी से दौड़ गई और अनियंत्रित होकर महिला पर चढ़ गई। इस बारे में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story