ट्रक ने बालिका को कुचला

ट्रक ने बालिका को कुचला
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक ने बालिका को कुचला


जोधपुर, 10 नवम्बर (हि.स.)। सडक़ पार करते समय शुक्रवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई।

शेरगढ़ पुलिस ने बताया कि पाबूगढ़ रामगढ़ निवासी पाबूराम पुत्र बुधाराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी भांजी सडक़ पार कर रही थी। तब ट्रक चालक ने उसको अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोपहर में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन के सुपुर्द किया। इस बारे में शेरगढ़ पुलिस जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story