आरएमएससीएल खरीद प्रक्रिया को और सुगम बनाएगा

WhatsApp Channel Join Now
आरएमएससीएल खरीद प्रक्रिया को और सुगम बनाएगा


जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (आरएमएससीएल) द्वारा गुरुवार को ‘प्रोसेस ऑफ ड्रग, इक्यूपमेंट एण्ड कन्जयूमेबलस प्रोक्योरमेंट फॉर मेडिकल कॉरपोरेशन‘ विषय पर वेबिनार आयोजित किया गया। आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि ने बताया की आरएमएससीएल द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से खरीद की कार्रवाई की जाती है। इस प्रक्रिया को और अधिक सुगम और प्रभावी बनाने के लिए दवा एवं उपकरणों के सप्लायर एवं बिडर्स के साथ यह वेबिनार आयोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वेबिनार के माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा दवा और उपकरणों की खरीद की पूरी प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान प्री बिड मीटिंग में भाग लेने, बिड के लिए आवश्यक दस्तावेज, विभिन्न शुल्क , निविदा के साथ लगने वाले जरूरी संलग्नकों एवं टेण्डर प्रक्रिया के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही ई-प्रोक्योरमेंट मॉडयूल पर निविदा अपलोड करने की प्रक्रिया को भी डेमो के माध्यम से समझाया गया।

वेबिनार में कार्यकारी निदेशक हरीश लालवानी, अतिरिक्त निदेशक (आईटी) विक्रम सांखला, संयुक्त निदेशक फाइनेन्स हनुमान सहाय, कार्यकारी निदेशक (ईपीएम) आकाश आल्हा तथा सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के अभय कुमार सोनी ने संबोधित किया। डॉ. प्रेम सिंह, राज्य नोडल अधिकारी, इन्वेन्ट्री ने वेबिनार का संचालन किया।वेबिनार में नोवा, नाईस नीओ टेक, इण्डियन इम्युनोलोजिकल लिमिटेड, हेगर इण्डिया एवं लैबटैक आदि फर्मों सहित 100 से ज्यादा सप्लायर और बिडर ने भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story