निशुल्क दवा आपूर्ति तंत्र का सुदृढ़ीकरण करने आरएमएससी का दल अध्ययन के लिए भोपाल यात्रा पर

WhatsApp Channel Join Now
निशुल्क दवा आपूर्ति तंत्र का सुदृढ़ीकरण करने आरएमएससी का दल अध्ययन के लिए भोपाल यात्रा पर


जयपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से राजस्थान मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि के नेतृत्व में चार सदस्यीय दल मध्यप्रदेश में संचालित नि:शुल्क दवा योजना का अध्ययन करने भोपाल गया है।

इस दल में कार्यकारी निदेशक लॉजिस्टिक डॉ. कल्पना व्यास, राज्य नोडल अधिकारी इन्वेंट्री एवं सप्लाई चैन डॉ. प्रेम सिंह, राज्य नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना डॉ. राम बाबू जायसवाल एवं अतिरिक्त निदेशक आईटी विक्रम सांखला शामिल हैं। गिरि ने बताया कि मध्यप्रदेश के आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों तक दवा आपूर्ति तंत्र का अध्ययन किया जाएगा। इस अध्ययन से प्राप्त अनुभवों एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज के आधार पर राज्य के दवा आपूर्ति तंत्र का सुदृढ़ीकरण ​किया जाएगा।

दल ने गुरुवार को मध्यप्रदेश में प्रबंध निदेशक, मध्यप्रदेश मेडिकल सर्विसेज़ कॉरपोरेशन के साथ बैठक कर इस विषय पर चर्चा की और वहां नि:शुल्क दवा योजना के संचालन को लेकर अपनाई जा रही प्रक्रिया की जानकारी ली। साथ ही, जिला अस्पताल का दौरा कर औषधि भण्डार गृह की कार्यप्रणाली देखी। बैठक में एमपीपीएचएससीएल के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज जैन, सीजीएम टेक्नीकल डॉ. हेमंत पंचोली एवं डॉ. पंकज पाराशर, उप निदेशक एनएचएम मध्यप्रदेश डॉ. मनीष सिंह एवं एसपीओ शिरीष तिवारी उपस्थित रहे।

यह दल शुक्रवार को दवा आपूर्ति प्रबंधन को देखने के लिए मध्यमप्रदेश के सिहोर ज़िले के ब्लॉक और स्वास्थ्य संस्थानों का भ्रमण करेगा एवं निदेशक, नेशनल हेल्थ मिशन एवं अन्य अधिकारियों से भी इस विषय पर चर्चा करेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story