आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद बेनीवाल बुधवार को करेंगे सात सभाएं
जयपुर, 14 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा चुनाव में जन-संपर्क कार्यक्रमों के तहत राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में पार्टी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बुधवार को चाकसू, पुष्कर, डेगाना, सुजानगढ़, डूंगरगढ़ तथा कोलायत विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से तथा बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार सांसद बेनीवाल सुबह 10 बजे चाकसू विधानसभा क्षेत्र के माधोराजपुरा, सुबह 11:15 बजे पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के रूपनगढ़, दोपहर 12:15 बजे डेगाना विधानसभा क्षेत्र के भेरुंदा दोपहर 2 बजे सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तेहनदेसर दोपहर 3 बजे डूंगरगढ़ शाम 04 बजे कोलायत विधानसभा क्षेत्र के पलाना व शाम को 7 बजे बीकानेर शहर में बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के आनंदम गार्डन शिव मंदिर के पास शिवबाड़ी बीकानेर शहर में सभाओं को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।