बाड़मेर-जैसलमेर में आरएलपी का भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन

बाड़मेर-जैसलमेर में आरएलपी का भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन
WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर-जैसलमेर में आरएलपी का भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन


बाड़मेर, 25 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को अपना समर्थन दिया है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक बाड़मेर के जिला संयोजक गजेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में रालोपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को बाड़मेर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी को समर्थन का संकल्प लिया।

जिला संयोजक गजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार हमारी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को तोड़ने वाली कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए हम भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी का साथ देंगे। जिले के कांग्रेस नेताओं ने षड्यंत्र के तहत हमारी पार्टी को तोड़ने का काम किया है जिसमें हमारी पार्टी के मुखिया और कार्यकर्ताओं को भरोसे में नहीं लिया गया। इससे हमारे नेता हनुमान बेनीवाल और हमारी पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिला इकाई द्वारा समर्थन देने पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और पार्टी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कैलाश चौधरी ने कहा कि आप सबने मेरे ऊपर भरोसा करते हुए समर्थन दिया। इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं। हम सब मिलकर आगे किसानों और जवानों की लड़ाई लड़ेंगे तथा आमजन के लिए मिलकर विकास कार्य करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story