समानांतर सरकार चलाना लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत बड़ा दुर्भाग्य- हनुमान बेनीवाल
जयपुर, 29 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान में सामानांतर सरकार चलाने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में मुख्य सचिव द्वारा समानांतर सरकार चलाना लोकतांत्रिक व्यवस्था का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। आचार संहिता प्रभावी होने के बावजूद मुख्य सचिव के स्तर से ऐसे कई नीतिगत निर्णय लिए जा रहे है जिनकी अनुमति निर्वाचन विभाग से नहीं ली जा रही है। बाड़मेर और जोधपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदान से पहले मुख्य सचिव का दौरा आचार संहिता का प्रत्यक्ष उलंघन है जो इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण था की राजस्थान के मुख्य सचिव को भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलता और अकर्मण्यता को छुपाने के लिए मुख्य सचिव को आगे कर बैठी और इसका फायदा उठाकर मुख्य सचिव खुद के प्रोटोकॉल को चुनाव आयोग के नियमों और मुख्यमंत्री से ऊपर मानकर बैठ गए जबकि एक विधायक का प्रोटोकॉल मुख्य सचिव से बड़ा होता है। मंत्री सीएस के चैंबर के बाहर धक्के खा रहे हैं।
बेनीवाल ने कहा की मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री अपने कक्ष में जनता के कार्यों के लिए मुख्य सचिव को तलब कर सकते है लेकिन राजस्थान में कैबिनेट मंत्री खुद मुख्य सचिव के चैंबर के बाहर धक्के खा रहे हैं और मुख्य सचिव से मिलने का समय मांग रहे है। राजस्थान के मुख्य सचिव उच्च अधिकारियों की बैठक लेकर (एसओएम) उन पर खुद के द्वारा तय किए गए निर्णय थोपते है और इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नही हो सकता है।
मुख्य सचिव के आगे राजस्थान का निर्वाचन विभाग बेबस और असहाय हनुमान बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारत निर्वाचन आयोग से अपील करते हुए की चुनाव आयोग को राजस्थान में मुख्यमंत्री स्तर से लेकर सरकार के मंत्रियों और मुख्य सचिव के द्वारा आचार संहिता प्रभावी होने के बाद लिए गए और थोपे गए ऐसे निर्णयों- आदेशों की समीक्षा करें जो आचार संहिता की उल्लंघन की श्रेणी में आता है क्योंकि राजस्थान का निर्वाचन विभाग तो मुख्य सचिव के सामने असहाय और बेबस नजर आ रहा है। हनुमान बेनीवाल ने पूरे मामले को लेकर ट्वीट भी किया।
बेनीवाल -गुंजल की लंबी मंत्रणा
जयपुर में हनुमान बेनीवाल के आवास पर कोटा - बूंदी लोक सभा से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार रहे प्रहलाद गुंजल के साथ राजनीतिक मुद्दो को लेकर लंबी मंत्रणा हुई,बेनीवाल और गुंजल दोनो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मुलाकात से जुड़े फोटो भी साझा किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।