राज विस चुनाव : बीकानेर में कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी आरएलपी, नाराज कांग्रेस नेताओं को दी टिकट

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : बीकानेर में कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी आरएलपी, नाराज कांग्रेस नेताओं को दी टिकट


बीकानेर, 3 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बीकानेर में कांग्रेस के लिए मुसीबत पैदा कर दी है। आरएलपी ने बीकानेर पूर्व से पार्षद मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से अब्दुल मजीद खोखर को उम्मीदवार उतारकर कांग्रेस को परेशानी में डाला हैं। ये दोनों उम्मीदवार कांग्रेस के बागी हैं। इससे पहले कोलायत में भी आरएलपी ने रेंवतराम पंवार को टिकट दिया, जो कांग्रेस से खाजूवाला का टिकट मांग रहे थे। उन्हें खाजूवाला के बजाय कोलायत से दावेदार बना दिया।

आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने ये सूची सोशल मीडिया पर जारी की है। अब्दुल मजीद खोखर शहर कांग्रेस के पदाधिकारी रहे हैं और शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला को टिकट मिलने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। अब खोखर को टिकट मिलने के बाद बीकानेर पश्चिम सीट पर कांग्रेस के लिए परेशानी हो सकती है। बीकानेर पूर्व से आरएलपी ने मनोज बिश्नोई को टिकट दिया है मनोज भी कांग्रेस के पार्षद हैं और बीकानेर पूर्व से टिकट की मांग कर रहे थे। टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने भी पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी। अब आरएलपी से टिकट मिलने के बाद वह कांग्रेस के लिए परेशानी बन गए हैं।

इससे पहले आरएलपी ने कोलायत से रेवंत राम पवार को टिकट देकर सभी को चौंका दिया था। रेवत राम भी कांग्रेस से खाजूवाला का टिकट मांग रहे थे। उधर डूंगरगढ़ और लूणकरणसर में भी आरएलपी उम्मीदवार का इंतजार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story