कल्ला को टिकट देने पर बगावत कर चुनाव में उतरे आरएलपी प्रत्याशी खोखर को हार्ट अटैक
बीकानेर, 7 नवंबर (हि.स.)। बीकानेर पश्चिम में लगातार 10वीं बार बी.डी.कल्ला को टिकट देने से नाराज होकर बगावत करते हुए चुनाव मैदान में उतरे आरएलपी प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता अब्दुल मजीद खोखर अचानक अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें हल्दीराम हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है। खोखर की इससे पहले वर्ष 2017 में हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है।
खोखर का इलाज करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर देवेन्द्र अग्रवाल का कहना है, अभी उनकी हालत स्थिर है और जल्द ठीक होने की संभावना है। डॉक्टर्स मानते हैं कि क्षमता से अधिक शारीरिक श्रम और तनाव की वजह से भी ऐसी स्थिति हो सकती है। खोखर के निकटस्थों का कहना है, उन पर लगातार नामवापसी का दबाव भी बन रहा है। वे इसके लिए तैयार नहीं है। इससे भी तनाव हो सकता है।
मजीद खोखर के पुत्र हारून खोखर बताते हैं कि सोमवार रात चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करते हुए वे असहज मसूस कर रहे थे। सीने में हलका दर्द, पसीना आ रहा था। ऐसे में उन्होंने भाषण में ही कहा कि अभी मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं लग रही। आराम करूंगा। बाद में मिलूंगा।
कांग्रेस प्रत्याशी एवं मंत्री डा.बी.डी.कल्ला ने हॉस्पिटल पहुंच खोखर का हालचाल जाना। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के भी जिलेभर के नेताओं ने हॉस्पिटल पहुंच खोखर की स्थिति जानी। शहर कांग्रेस के अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जिया उर रहमान आरिफ़, माशूक अहमद सहित कई नेताओं ने हॉस्पिटल पहुंच कर खोखर का हाल जाना।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।