प्रकृति के प्रति सम्मान हमारी सरकार की नीतियों और अभियानों की प्रेरणा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रकृति के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति की मूल भावना है और इसी सोच को राज्य सरकार ने अपनी नीतियों और अभियानों का आधार बनाया है। उन्होंने आमजन से पर्यावरण संरक्षण को व्यक्तिगत दायित्व मानते हुए राजस्थान को विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी अग्रणी बनाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री गुरुवार को जयपुर में आयोजित हरियालो राजस्थान पर्यावरण कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और जल संकट जैसी चुनौतियों को देखते हुए राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन का स्वरूप दिया है। ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ के माध्यम से पारंपरिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन, वर्षा जल संचयन और जलाशयों की स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ा गया है।
उन्होंने बताया कि कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों की सहभागिता से 14 हजार से अधिक भूजल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया गया है। वहीं, प्रधानमंत्री के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरित हरियालो राजस्थान के अंतर्गत दो वर्षों में लगभग 20 करोड़ पौधारोपण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन बजट, क्लाइमेट एक्शन प्लान-2030 और स्वच्छ व हरित तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू की गई है। इसके साथ ही सर्कुलर इकोनॉमी इंसेंटिव स्कीम-2025 के तहत ई-वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट और बैटरी वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान देश में अग्रणी है। प्रदेश की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता 22,860 मेगावाट हो चुकी है, जबकि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 2,272 मेगावाट क्षमता स्थापित की गई है। इसका लाभ यह हुआ है कि 22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे कोयला आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम हुई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में बिजली, पानी, रोजगार और सामाजिक कल्याण को लेकर ठोस रोडमैप तैयार किया है। विभिन्न जल परियोजनाओं के माध्यम से पानी की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। युवाओं के लिए करीब 92 हजार नियुक्तियां दी जा चुकी हैं और 1.53 लाख से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि राज्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस और परिणामोन्मुखी कार्य हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘मेरी लाइफ–सस्टेनेबल लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट’ पोस्टर का विमोचन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

