वृक्ष लगाकर ही बढ़ते तापमान को कर सकते है नियंत्रित- शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर

WhatsApp Channel Join Now
वृक्ष लगाकर ही बढ़ते तापमान को कर सकते है नियंत्रित- शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर


जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश को हराभरा एवं खुशहाल बनाने के लिए प्रदेशभर में हरियाली तीज के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम के तहत वृहत स्तर पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बढ़ रहे तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर ही नियंत्रित कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की।

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री दिलावर ने बुधवार को जोधपुर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला प्रशासन की ओर से आयोजित एक पेड़ मां के नाम जिला स्तरीय वन महोत्सव में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर मंत्री दिलावर ने कहा कि इस पृथ्वी को बचना है, हम सबको वृक्षारोपण कर इनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठानी होगी। आज हरियाली तीज के अवसर पर हम सबको एक संकल्प लेना है कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर इस धरती मां का हरियाली रूपी आभूषणों से सुसज्जित करना है। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त बी एल मेहरा, पूर्व जोधपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़ और मुख्य वन संरक्षक आरके. जैन ने संबोधित करते हुए पर्यावरण प्रेम एवं संरक्षण का संदेश दिया।

उल्लेखनीय है कि पौधों की जियोटैगिंग के लिए एक एप बनया गया है। एप पर पौधे लगाने के बाद सभी पौधों की फोटो जियोटैगिंग के साथ अपलोड करनी होगी। इस एप से सभी पौधों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही, वृक्ष प्रेमियों को एप के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रभारी सचिव दिनेश कुमार, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, आयुक्त जेडीए उत्साह चौधरी, आयुक्त नगर निगम दक्षिण डॉ. टी. शुभमंगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार, ब्रांड एंबेसडर निर्मल गहलोत, उप वन संरक्षक मोहित गुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story