मेले के मौत के कुएं में हादसा

मेले के मौत के कुएं में हादसा
WhatsApp Channel Join Now
मेले के मौत के कुएं में हादसा


उदयपुर, 04 अप्रैल (हि. स.)। उदयपुर जिले के ऋषभदेव में चल रहे मेले में मौत के कुएं में स्टंट करने के दौरान हादसा हो गया। कुएं के अंदर चक्कर काट रही स्टंट कार का टायर फट गया। कार नीचे जा गिरी। इस दौरान कार की खिड़की से निकल कर स्टंट कर रहे युवक-युवती घायल हो गए।

घटना ऋषभदेव के गुरुकुल समुदाय ग्राउंड में चल रहे मेले में बुधवार रात करीब 9 बजे की है। ऋषभदेव एसडीएम जवाहर राम चौधरी के अनुसार आयोजकों ने मेले की लिखित में अनुमति तो ली थी, लेकिन उसमें मौत के कुएं के खेल की जानकारी उन्हें ध्यान में नहीं है। आयोजकों को नियमानुसार पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के मेला संचालन के निर्देश दिए थे।

इस हादसे का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमे नजर आ रहा है कि बाइक के साथ-साथ पीछे एक कार गोल चक्कर काट रही है। अचानक कार का टायर फटा और युवक-युवती कार समेत नीचे गिर गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

कार चालक और उसमें सवार एक युवती घायल हो गए जिन्हें तुरंत ऋषभदेव सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया।

उल्लेखनीय है कि भगवान ऋषभदेव की जन्मोत्सव उपलक्ष्य में यहां हर साल तीन दिवसीय मेला भरता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story