रीको को भीलवाड़ा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए आवंटित होगी भूमि
जयपुर, 13 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत रीको को भीलवाड़ा जिले में नवीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आवंटित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से भीलवाड़ा जिले में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के पर्याप्त अवसर सृजित होंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र आवंटन नियम 1959 के नियम 11-ए के अंतर्गत प्रदान की गई स्वीकृति उपरांत अब राजस्व विभाग द्वारा भीलवाड़ा जिले की तहसील हुरड़ा स्थित राजस्व ग्राम रूपाहेली, चतरपुरा, सुल्तानुपुरा एवं बड़ला में 214 हैक्टेयर भूमि रीको को औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिए आवंटित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत रीको द्वारा भीलवाड़ा जिले के इस क्षेत्र में टैक्सटाइल पार्क स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।