जयपुर में 29 रुपए किलो मिल रहा चावल, बुधवार से 30 से ज्यादा जगह पर लगेगी वैन
जयपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार जनता को आटा, दाल, टमाटर, प्याज के बाद अब चावल भी सस्ते दामों पर दे रही है। इसकी शुरुआत मंगलवार से जयपुर के 22 गोदाम स्थित नेहरू सहकार भवन से कर दी गई। यहां चावल की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। जयपुर एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने इसकी शुरुआत की। उन्होंने वैन को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जगह के लिए रवाना किया। जो बुधवार से जयपुर में 31 जगह पर मौजूद रहेंगी।
एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से टमाटर, प्याज के बाद अब सस्ते चावल मिल रहे हैं। इसमें अच्छी क्वालिटी का साबुत चावल 29 रुपए किलोग्राम में लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इस समय बाजार में इस क्वालिटी के चावल की कीमत 38 से 40 रुपए किलोग्राम है। चावल पांच और दस किलोग्राम पैक में है। एक व्यक्ति को अधिकतम 10 किलोग्राम चावल दिए जा रहे हैं। बुधवार से बाजार में 31 जगह वैन अलग-अलग लोकेशन पर मौजूद रहेंगी। इस वैन में रियायती दर पर भारत आटा और भारत चना दाल भी उपलब्ध करवाई जा रही है। आटा अभी 275 रुपए प्रति 10 किलोग्राम है, जबकि चना दाल 60 रुपए किलो की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। इससे पहले केन्द्र और राज्य सरकार ने टमाटर और प्याज के दाम 150 रुपए किलो से ऊपर जाने पर रियायती दर पर इनकी बिक्री शुरुआत की थी। इसके लिए जयपुर शहर के अलावा प्रदेश के दूसरे शहरों में अलग-अलग जगह मोबाइल काउंटर लगाए गए थे।
सस्ते चावल बेचने के लिए वैन रामबाग मोड़, गोविंदपुरा, झोटवाड़ा, इंडिया गेट, चौमूं, घाट गेट, हरमाडा, कनकपुरा, सोडाला, शास्त्री नगर, वैशाली नगर, सचिवालय, उद्योग भवन, आदर्श नगर, नहरी का नाका, मानसरोवर, गुर्जर की थड़ी, मालवीय नगर, सहकार भवन, निवारू, पांच्यावाला, खेतान, विद्याधर नगर, 17 नंबर वीकेआई, 5 नंबर वीकेआई, खोरा बेसल, खातीपुरा, आरपीए, ब्रह्मपुरी, जगतपुरा और त्रिवेणी नगर में वैन मौजूद रहेंगी। जो क्षेत्र में घूमती रहेंगी। इसका समय सुबह 11 से शाम छह बजे तक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।