जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा


झालावाड़, 15 नवम्बर(हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रही तैयारियों एवं निर्वाचन संबंधी कार्यों का जायजा लिया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्षों में बैठक व्यवस्था का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम व वीवीपेट मशीनों की कमिशनिंग के कार्य के लिए की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त बेल ईवीएम इंजीनियर से ईवीएम व वीवीपेट मशीनों के कमिशनिंग के कार्य के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मॉडल मतदान केन्द्र बनाया जाए जहां आकर्षक सजावट सहित संबंधित क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थानों के फ्लेक्स आदि भी लगाए जाएं।

मतदान दलों के प्रशिक्षण का किया निरीक्षण

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की व्यवस्था में चुनाव कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। इस कार्य में योगदान देने का अवसर मिलना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। इस अवसर को जिम्मेदारी से निभाएं और लोकतंत्र के सबसे बडे़ पर्व को मनाने में कोई कमी न रखें।

पोस्टल बैलेट मतदान काउन्टर का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में मतदान कर्मियों के लिए बनाए गए पोस्टल बैलेट मतदान काउन्टर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोस्टल बैलेट मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखा तथा कार्मिकों को सतर्कता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस शुभम भैसारे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, रिटर्निंग अधिकारी खानपुर श्याम सुंदर चेतीवाल, रिटर्निंग अधिकारी डग राहुल मल्होत्रा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी मनोहरथाना पिंकी गुर्जर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बलबहादुर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story