द्रव्यवती नदी पर हसनपुरा में किए अतिक्रमण को नहीं हटा पाया जेडीए
जयपुर, 17 सितंबर (हि.स.)। जेडीए लम्बे समय बाद भी द्रव्यवती नदी पर हसनपुरा में किए गए अतिक्रमण को नहीं हटा पाया है। इसके चलते द्रव्यवती पर चल रहे निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। मंगलवार को चिन्तन सभागार में द्रव्यवती नदी परियोजना की रिव्यू बैठक आयोजित की गई। बैठक में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा द्रव्यवती नदी में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
जेडीए द्वारा अब तक द्रव्यवती नदी परियोजना के स्वरूप को निखारने के लिए निरर्थक प्रयास किए गए, यहीं वजह है कि द्रव्यवती नदी न होकर नाला ही रह गई है। इस क्रम में द्रव्यवती नदी के पुनरोद्धार के लिए समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में टाटा कंसलटेंसी द्वारा द्रव्यवती नदी परियोजना में हसनुपरा क्षेत्र में करीब 350 मीटर में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। इसमें से 270 मीटर में पूर्व में अतिक्रमण हटाया जा चुका है शेष 80 मीटर में आ रहे अतिक्रमियों को जेडीए नहीं हटा पाया है। बैठक में द्रव्यवती नदी परियोजना क्षेत्र सुशीलपुरा में 30 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लान्ट निर्माण किया जाना प्रस्तावित है जिस पर जेडीए ट्रीब्यूनल न्यायालय का स्टे होने के कारण कार्य रूका हुआ है। इसके लिए न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर स्टे खारिज करवाने के निर्देश दिए। साथ ही सर्वे ऑफ इण्डिया के मानचित्र एवं सेटलमेंट विभाग की रिपोर्ट अनुसार खसरो का सुपर इम्पोज कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।