बाल अधिकारिता योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
बाल अधिकारिता योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अधिकारियों को दिए अहम निर्देश


जयपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। सचिवालय में मंगलवार काे बाल अधिकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की। बैठक में बाल अधिकारों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

मीटिंग में मिशन वात्सल्य, चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन, पालनहार योजना तथा चाइल्ड लाइन सेवा के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने निर्देश दिए कि स्किल डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जाए, उन्होंने विभाग में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने, नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने और जमीनी स्तर की स्थिति की लगातार समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में चाइल्ड लाइन सेवा के प्रचार-प्रसार को और अधिक सशक्त बनाने पर जोर दिया गया, ताकि जरूरतमंद बच्चों तक समय पर सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही किशोर सुधार गृहों में मरम्मत कार्य, शौचालय सहित मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा , प्रमुख शासन सचिव भवानी सिंह देथा भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story