सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
WhatsApp Channel Join Now
सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित


जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये हैं।

अकादमी अध्यक्ष डा.सुनील पारवानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर जयपुर के रमेश रंगानी की एकांकी ’’छुगे खां जुदा’’ ने प्रथम, राजकोट की कौशल्या आहूजा की एकांकी ’’मर्यादा मरी चुकी’’ एवं नागपुर की डा.मीरा नानकराम जारानी की एकांकी ’’हिकु फसलो सिन्धी नाटकु विरहांङो’’ ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं नागपुर के किशोर लालवानी की एकांकी ’’सोरठ ऐं राइडियाच’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर के गोविन्दराम माया की एकांकी ’’आईन्दो’’ ने प्रथम, जोधपुर के गोबिन्दराम करमचंदानी की एकांकी ’’जान बची लख पाता’’ ने द्वितीय एवं जयपुर के गोपाल की एकांकी ’’वरूणावतार भगवान झूलेलाल’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः पांच हजार रुपये, चार हजार रुपये एवं तीन हजार रुपये तथा राज्य स्तर पर क्रमशः तीन हजार रुपये, ढाई हजार रुपये एवं दो हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story