राजस्थान की दूसरे चरण के सेना भर्ती रैलियों का परिणाम घोषित
जयपुर, 23 फ़रवरी (हि.स.)। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर ने भर्ती वर्ष 2023-24 के दूसरे चरण का भर्ती रैलियों के दौरान आयोजित सेना भर्ती रैलियों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है । परिणाम 23 फरवरी 2024 को ज्वाईन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह परिणाम जो जनवरी 2024 में भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर और सेना भर्ती कार्यालय, झुंझुनू द्वारा आयोजित की गई भर्ती रैलियों जो कि अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवर ट्रेडसमैन 10वी पास, अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वी पास, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (एन ए /एन ए पशु चिकित्सक और सिपाही फार्मा की श्रेणियों का है | सफल अग्निवीर उम्मीदवार 01 मई 2024 से प्रशिक्षण शुरू करने के लिए सम्बंधित रेजिमेंटल केन्द्रों में शामिल होंगे ।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।