माताओं बहनों का सम्मान हमारा दायित्व: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

WhatsApp Channel Join Now
माताओं बहनों का सम्मान हमारा दायित्व: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर


रामगंजमंडी/जयपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन एक सामान्य धागा नहीं, एक संकल्प है। यह वचन है इस बात का की हम अपनी बहन का सदैव ध्यान रखेंगे, उसका सम्मान करेंगे। किसी भी प्रकार से उसके मान सम्मान मे कमी नहीं आने देंगे। ये कहना है रामगंजमंडी के विधायक और प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर का। दिलावर बुधवार काे यहां रामगंजमंडी मे आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम मे उपस्थित महिलाओं और पुरुषों को संबोधित कर रहे थे।

दिलावर ने कहा की मैं प्रतिवर्ष ये रक्षाबंधन का कार्यक्रम करता हूं और वचन देता हूं कि क्षेत्र की माताओं और बहनों का सम्मान मेरी उच्च प्राथमिकता रहेगा। हम सब का ये दायित्व है कि हम नारी शक्ति का सदैव सम्मान करें। रक्षाबंधन यही बात याद दिलाने के लिए मनाया जाता है।

मंत्री दिलावर ने कहा की मै संतुष्ट हूं कि बीते 8 महीनो में आप की जो मांगे थी उनकी घोषणा हो चुकी है। शीघ्र ही सभी घोषणाएं पूरी होंगी। रामगंजमंडी में उप जिला अस्पताल, चेचट मे कॉलेज, रिंग रोड सहित तमाम घोषणाएं जो बजट में की गई है। उन सब पर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है। जल्दी ही काम शुरू हो जाएगा। चेचट के संस्कृत कॉलेज और नए कॉलेज के लिए 50-50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

दिलावर ने कहा कि दाे अक्टूबर से पूरे प्रदेश में घुमंतू जाति के लोगो को निशुल्क आवासीय पट्टा देने का अभियान प्रारंभ होगा। इस के लिए सर्वे प्रारंभ हो गया है। साथ ही प्रधान मंत्री आवासीय योजना मे मकान बनाने के लिए भी पैसे दिलवाए जायेंगे।

कार्यक्रम में सैंकडों की संख्या मे महिलाएं शामिल हुई जिन्होंने बारी बारी से मंत्री को अपना भाई मान कर रक्षा सूत्र बांधा। मंत्री मदन दिलावर ने भी भारतीय परंपरा का पालन करते हुए प्रत्येक बहन से राखी बंधवाई और सभी को साड़ी तथा उसके पति को साफा भेंट कर सम्मान किया। दो घंटे से ज्यादा समय तक चले कार्यक्रम मे मंत्री मदन दिलावर ने प्रत्येक बहन के चरण स्पर्श किए तो बहनों ने मंत्री के ललाट पर अक्षत रोली का तिलक लगाकर और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपने भाई की लंबी उम्र की मंगल कामना की ।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story