नए भारत में विकास के साथ हर व्यक्ति का सम्मान : योगी
धौलपुर , 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज का भारत नया भारत है। नए भारत में विकास के साथ-साथ हर व्यक्ति का सम्मान भी है। देश में वंदे भारत जैसी नई ट्रेन, एयरपोर्ट, एम्स एवं आईआईटी तथा मेडिकल कालेज बनने के साथ ही सर्व कल्याण की योजनाएं मूर्त रुप ले रहीं हैं। गुरुवार को धौलपुर जिले के दौरे आए योगी आदित्यनाथ राजाखेडा विधानसभा क्षेत्र के मनियां के फूलपुर स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी नरीजा शर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
योगी ने कहा कि गरीबों को नि:शुल्क राशन, आवास, बिजली एवं किसान सम्मान निधि सहित गरीब कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है। भाजपा के शासन में विकास सबका,लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर एक वर्ग विशेष के तुष्टिकरण तथा सनातन के अपमान के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कारण ही राम मंदिर बन रहा है तथा विकास के साथ गरीब कल्याण के कार्य हो रहे हैं। आने वाले समय में राजस्थान में भी डबल इंजन की सरकार बने,जिससे विकास की गति बढे।
योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी राजाखेडा से नीरजा शर्मा,धौलपुर से डा. शिवचरण सिंह कुशवाहा,बाडी से गिर्राज सिंह मलिंगा तथा बसेडी से सुखराम कोली को समर्थन देने की अपील भी की। जनसभा में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, भाजपा के प्रदेश महासचिव मोतीलाल मीणा, कार्यक्रम संयोजक कमल पहाडिया, पूर्व मंत्री जगमोहन बघेला, धौलपुर के पूर्व जिला प्रमुख डा. धर्मपाल सिंह एवं पंडित किशन चंद शर्मा, राजाखेडा के पूर्व विधायक रविन्द्र सिंह, भाजपा नेता विवेक सिंह बौहरा,जयवीर पोसवाल एवं नागवेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी तथा आमजन मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।