संकल्प पत्र पांच नहीं पच्चीस साल का रोडमैप- डॉ अरुण चतुर्वेदी

संकल्प पत्र पांच नहीं पच्चीस साल का रोडमैप- डॉ अरुण चतुर्वेदी
WhatsApp Channel Join Now
संकल्प पत्र पांच नहीं पच्चीस साल का रोडमैप- डॉ अरुण चतुर्वेदी


अजमेर, 15 अप्रैल(हि.स)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोक सभा चुनाव 2024 के लिए जारी संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का अगले पांच साल का विजन नहीं बल्कि अगले 25 साल का रोड मैप है कि देश को आगे कैसे ले जाना है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर इंडी गठबंधन के पास ना तो कोई दृष्टि है ना सक्षम नेता और ना ही काई कार्य योजना।

डॉ अरुण चतुर्वेदी सोमवार को अजमेर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भागरीथ चौधरी के प्रधान चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भाजपा की ओर से जारी लोक सभा चुनाव संकल्प पत्र पर मीडिया के समक्ष विचार रख रहे थे।

डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में देश की 140 करोड़ जनता के लिए अगले 25 साल का रोड मैप है। उन्होंने कहा कि मोदी ने संकल्प पत्र को 24 भागों में बांट कर देश का सभी क्षेत्रों में विकास का खाका खींचा है। इसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों को आने वाले सालों में आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने बताया कि भाजपा का संकल्प पत्र आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामरिक, औद्योगिक, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, यातायात, आवास आदि सभी दृष्टि से वृह्रद सोच के साथ तैयार किया गया है। यह संकल्प पत्र ही मोदी की गारंटी है। यह गारंटी देश को सामरिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूती और समृद्धि के साथ आगे बढ़ने के पूरे होने की गारंटी ही है। यह सब विकसित भारत को नई उर्जा देने वाला होगा। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर इंडी गठबंधन के पास ना विजन है ना ही उनका कोई सर्वमान्य सक्षम नेता, ना ही गठबंधन के पास देश को आगे बढ़ाने की काई कार्ययोजना है। डॉ चतुर्वेदी ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से आने वाले दिनों में भाजपा का संकल्प पत्र आम जन के घर घर तक पहुंचाने और उन्हें अबकि बार चार सौ पार के नारे के साथ मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा है।

इस मौके पर भाजपा के नेता गण, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story