कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के विरोध में अजमेर के रेजीडेंट डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन
अजमेर, 12 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता के हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर
केस के मामले में सोमवार को अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल के
रेजीडेंट डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध
जताते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को राज्य सरकार के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के जरिए घटना के आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर सीबीआई से
जांच करवाने की मांग की है।
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन जेएलएन अस्पताल
के प्रेसिडेंट डॉक्टर दिलराज ने बताया कि कोलकाता में डॉक्टर से 8 तारीख
को रेप कर उसका मर्डर किया गया। उसके विरोध में अजमेर मेडिकल कॉलेज के
रेजीडेंट डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया है। डॉक्टरों ने काली पट्टी
बांधकर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल सामरिया को राज्य सरकार
के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मृतक डॉक्टर के परिवार को जल्द से जल्द
न्याय दिलाया जाने और इसमें किसी भी तरह का पॉलिटिकल इंवॉल्वमेंट नहीं होने
को कहा गया है। इसके साथ ही अन्य मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा है।
डॉक्टरों की यह हैं मांगें
आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टरों की मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए और उन पर तेजी से कार्रवाई की जानी चाहिए।
घटना
का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर पुलिस बर्बरता या दुर्व्यवहार नहीं होना
चाहिए। शांतिपूर्वक विरोध करने के उनके अधिकार का सम्मान किया जाना चाहिए। मृतक
डॉक्टर के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, इस मामले में जल्द से जल्द
न्याय हो। केंद्र सरकार को सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा कर्मियों की
सुरक्षा के लिए एक अनिवार्य प्रोटोकॉल जारी करना चाहिए और उसे लागू करना
चाहिए, जिससे इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित हो सके। सेंट्रल हेल्थ केयर
प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने में तेजी लाने के लिए मेडिकल एसोसिएशन और
कम्युनिटी वाली एक्सपर्ट कमेटी का तत्काल गठन किया जाना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।