दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे रेजिडेंट डॉक्टर

WhatsApp Channel Join Now
दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे रेजिडेंट डॉक्टर


उदयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। संभाग के सबसे बड़े एमबी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार दूसरे दिन हड़ताल पर रहे। जयपुर के एसएमएस अस्पताल में गर्भवती का खुले में प्रसव कराने के मामले में दोषी बताते हुए तीन रेजिडेंट डॉक्टरों व रोगी को गलत खून चढ़ाने के मामले में दो रेजिडेंट डॉक्टरों को निलंबित करने के विरोध में वह शनिवार को हड़ताल पर उतर गए थे। सीनियर डॉक्टर्स के ओपीडी संभालने के बावजूद चिकित्सा व्यवस्था गड़बड़ाई नजर आईं। अस्पताल में रूटीन के सभी ऑपरेशन्स टाल दिए गए।

रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक का कहना है कि एमबी चिकित्सालय के ओपीडी व सुपर स्पेशलिटी यूनिट में रेजिडेंट डॉक्टर काम पर नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी तब तक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story