भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुरू
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय रिजर्व बैंक का वित्तीय साक्षरता सप्ताह शुरू


बीकानेर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय रिज़र्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। वित्तीय साक्षरता सप्ताह 26 फरवरी से 1 मार्च तक देशभर में मनाया जा रहा है। इसकी थीम 'करो सही शुरूआत, बनो वित्तीय स्मार्ट' रखी गई है। इसके तहत एसबीआई आरसेटी एवं जिला अग्रणी बैंक कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय गंगा बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार जैन, मुख्य प्रबंधक ज़िला अग्रणी बैंक वाई. एन. व्यास,संस्थान प्रभारी विनोद कुमार जांदू, और अंचलेश्वर तिवाड़ी द्वारा विचार व्यक्त किए गए। इस सप्ताह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रिजर्व बैंक द्वारा बचत और कंपाउंडिंग शक्ति की जागरूकता, विद्यार्थियों के लिए बैंकिग आवश्यकताओं के साथ डिजिटल और साइबर एक्यूरेसी की दिशा में नवाचार को बढ़ावा देते हुए जन मानस तक वित्तीय जागरूकता की भावना को विकसित करना है। जिससे सभी लोग वित्तीय साक्षरता से जुड़ सकें। इसके पश्चात संबंधित विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story