पिलानी के बिट्स में रिसर्च स्टूडेंट ने की खुदकुशी

पिलानी के बिट्स में रिसर्च स्टूडेंट ने की खुदकुशी
WhatsApp Channel Join Now
पिलानी के बिट्स में रिसर्च स्टूडेंट ने की खुदकुशी


झुंझुनू, 1 मार्च (हि.स.)। झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे में स्थित बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) में एक छात्रा ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। छात्रा ने बिट्स कैंपस के ही एक हॉस्टल में अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। जींद (हरियाणा) निवासी दीक्षा रोहिला (25) बिट्स में केमिस्ट्री पीएचडी सेकेंड ईयर की छात्रा थी। दीक्षा ओर्गेनिक सिंथेसिस विषय में डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में पीएचडी कर रही थी। कैंपस के बुद्ध भवन में उसने आत्महत्या करने से पहले एक कागज पर दो लाइन का परिवार के लिए मैसेज लिखा है। दीक्षा ने छोटे भाई के लिए लिखा कि मम्मी का ध्यान रखना। इसके अलावा उसने लिखा कि मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। आत्महत्या की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।

हॉस्टल वार्डन को जब घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने बिट्स की हायर अथॉरिटी को इसके बारे में बताया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में शव को बिरला सार्वजनिक अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया गया। आज शाम तक दीक्षा के परिजनों का इंतजार किया जा रहा था। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट भी परिजनों के आने के बाद ही दर्ज की जाएगी। बिट्स प्रशासन की ओर से आधिकारिक रूप से किसी ने भी इसके बारे में अधिक जानकारी देने में असमर्थता जताई।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story