गणतंत्र दिवस समारोह : समारोह को लेकर विभागवार सौंपी जिम्मेदारियां
जोधपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को उत्साह और सुनियोजित तरीके से सफल आयोजित करने की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित विभागवार जिम्मेदारियां सौंपी। जिला कलक्टर अग्रवाल ने सभी विभागों से आपसी समन्वय रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे जिले में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। साथ ही, अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में राष्ट्रीयता की भावना को इंगित करते हुए कार्यक्रम शामिल करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय सुरेन्द्र सिंह पुरोहित ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम मैदान पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9.05 बजे ध्वजारोण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/प्रारंभिक को सामूहिक राष्ट्रगान एवं सामूहिक व्यायाम व नृत्य की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये है। साथ ही, अतिथियों के स्वगत की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक व्यवस्था, निमंत्रण पत्र मुद्रण एवं वितरण व्यवस्था, प्रशस्ति पत्र, व्यायाम प्रदर्शन, सामूहिक नृत्य, स्काउट प्रदर्शन, माईक लाईट व पेयजल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, बेरिकेडिंग, सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, यातायात व्यवस्था, बच्चों को लाने ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था, शहर के प्रमुख स्थलों पर रोशनी एवं सजावट व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए सभी प्रारंभिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह भी रहे मौजूद :
बैठक में पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी पूर्व पीडी नित्या, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ पालानीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी (उत्तर) आईएएस प्रीतम कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

