मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को भेंट की राम मंदिर की रेप्लिका

WhatsApp Channel Join Now
मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को भेंट की राम मंदिर की रेप्लिका


उदयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर के वुडन रेप्लिका कलाकार कृष्ण कांत व्यास ने रविवार को उदयपुर के सिटी पैलेस में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर की रेप्लिका भेंट की।

इस दौरान जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, केशव आचार्य और नवनीत व्यास भी साथ रहे। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने रेप्लिका की सूक्ष्म कारीगरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व की धरोहरों की रेप्लिकाओं से आमजन को इनकी जानकारी मिल सकेगी। इस दौरान व्यास ने उन्हें अन्य कलाकृतियों के बारे में जानकारी दी और बताया कि उन्होंने 65 से अधिक ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन महत्त्व की इमारतों की रेप्लिकाएं बनाई हैं। राम मंदिर की रेप्लिका को देशभर में पसंद किया गया।

भगवान श्री राम और महाराणा प्रताप के वंशज हैं डॉ. लक्ष्यराज

उल्लेखनीय है कि डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, भगवान राम और महाराणा प्रताप के वंशज हैं। डॉ. मेवाड़ ने उदयपुर के पर्यटन को नई पहचान दिलाई है। वहीं कृष्णकांत की बनाई रेप्लिकाएं बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, रामभद्राचार्य, पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक विशिष्ट और अतिविशिष्ट लोगों को भेंट की जा चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story