विद्याधर नगर में बना सबसे बड़ा और आदर्श नगर में सबसे छोटा वार्ड

जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। जयपुर के दोनों नगर निगम का एकीकरण करने के बाद जिला निर्वाचन 150 वार्डों के पुनर्गठन का काम पूरा हो गया। प्रशासन ने इन सभी 150 वार्डों की क्षेत्र सीमा का निर्धारण कर इसके प्रारूप का कल देर रात प्रकाशन कर दिया। प्रस्ताव के मुताबिक सबसे ज्यादा 22 वार्ड उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में बनाए हैं। सबसे कम 3 वार्ड आमेर विधानसभा क्षेत्र में है।
जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा वार्ड भी विद्याधर नगर विधानसभा में बनाया है। वार्ड संख्या 19, जिसकी जनसंख्या 37 हजार 711 है। वहीं, सबसे छोटा वार्ड कांग्रेस विधायक रफीक खान के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर में बनाया है, यहां प्रस्तावित वार्ड संख्या 132 में 10,371 जनसंख्या है।
आपको बता दें कि पिछले माह राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी करके नगर निगम हेरिटेज और नगर निगम ग्रेटर का एकीकरण किया था। इस साल इन दोनों ही नगर निगम में नवंबर में कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। सरकार इन दोनों निगम को एक करके यहां 150 वार्ड बनाने के साथ एक ही मेयर का चुनाव करवाना चाहती है। प्रस्ताव के मुताबिक आमजन अब इन वार्डों को लेकर अपनी आपत्तियां एसडीएम ऑफिस जयपुर फर्स्ट और जयपुर सेकेंड के अलावा नगर निगम ग्रेटर, नगर निगम हेरिटेज और जिला निर्वाचन अधिकारी ऑफिस में व्यक्तिगत या डाक के जरिए दे सकता है।
नवंबर में पूरा होगा कार्यकाल
जयपुर नगर निगम हेरिटेज और जयपुर नगर निगम ग्रेटर दोनों ही निगम का कार्यकाल इसी साल नवंबर में पूरा होगा। राज्य सरकार की वन स्टेट वन इलेक्शन के तहत प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में एकसाथ चुनाव करवाने की योजना है। संभावना है कि अगले साल सभी नगरीय निकायों एक साथ में चुनाव हो सकते है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश