बीकानेर: विनोद बाफना बने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नए जिलाध्यक्ष

WhatsApp Channel Join Now
बीकानेर: विनोद बाफना बने अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नए जिलाध्यक्ष


बीकानेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बीकानेर जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए विनोद बाफना को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर की गई है, जिसे प्रदेश एवं जिला इकाई की सर्वसम्मति प्राप्त है।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एक ऐसा संगठन है जो भारत सहित विदेशों में रह रहे वैश्य समुदाय को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। वैश्य समाज के अंतर्गत जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, ओसवाल और गांधी जैसे कुल 376 घटक आते हैं।

नियुक्ति के बाद विनोद बाफना ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में तहसील स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने समाज में एकता और संगठन को सशक्त बनाने के लिए पूर्व के अनुभवों का लाभ उठाते हुए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पहले से चल रही गतिविधियों को गति देकर और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विनोद बाफना वर्तमान में जैन महासभा और बीकानेर ऑयल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उनके मनोनयन पर वैश्य समाज सहित अन्य सामाजिक संगठनों के प्रबुद्धजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। निवर्तमान अध्यक्ष जुगल राठी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story