दक्षिण राजस्थान में बारिश, बाकी हिस्सा फिर लगा तपने
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिल रहा है। प्रदेश के दक्षिण हिस्से में प्री मानसूनी की बारिश हो रही है तो वहीं बाकी के शहरों में गर्मी फिर से जोर पकड़ने लगी है। बुधवार को प्रदेश के सात शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस दौरान मध्यम गति की हवाएं भी चली। बुधवार को पाली, चित्तौडगढ़, डबोक, कोटा, डूंगरपुर, माउंट आबू और भीलवाड़ा में बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रदेश के 9 शहरों का पारा 45 पार पहुंच गया। इनमें 3 शहरों का पारा 46 पार तक पहुंच गया। 46.7 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 33.6 डिग्री के साथ अलवर की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा पिलानी,अलवर, बीकानेर, चूरू, धौलपुर, संगरिया, फतेहपुर और करौली का पारा 45 पार दर्ज किया गया। प्रदेश के 11 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। वहीं अलवर के अलावा जयपुर, अजमेर, वनस्थली, कोटा, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, धौलपुर, बारां और करौली का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।
दक्षिणी-पश्चिम में बारिश और उत्तरी-पश्चिमी भाग में चलेगी हीटवेव
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राज्य के दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश, जबकि उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा 30 मिमी बारिश दानपुर, बांसवाड़ा तथा नाथद्वारा राजसमंद में दर्ज की गई है। आगामी दिनों में राज्य के दक्षिणी व पश्चिमी भागों में आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के उत्तरी व पश्चिमी भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने व कहीं कहीं हीटवेव चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं तेज सतही हवाएं 25-30 किमी प्रतिघंटा चलने की सम्भावना है।
तरसा रहे बादल, गर्मी और उमस से जयपुरवासी बेहाल
जयपुर में दो दिन से लगातार हल्के से घने बादल छा रहे है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। इससे शहर में तेज गर्मी और उमस बनी हुई। उमस और गर्मी से आमजन बेहाल है। बुधवार को भी सुबह से बादल छाए रहे और बीच-बीच में धूप का आगमन भी होता रहा। जयपुर के दिन के पारे में मामूली गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 32.6 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का पारा
श्रीगंगानगर 46.7
पिलानी 46.2
चूरू 46.1
करौली 45.6
संगरिया 45.4
धौलपुर 45.3
फतेहपुर 45.3
बीकानेर 45
अलवर 45
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।