जेडीए ने भारी वर्षा के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्याओं पर लिया तुरंत एक्शन

WhatsApp Channel Join Now
जेडीए ने भारी वर्षा के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्याओं पर लिया तुरंत एक्शन


अंडरपास, सड़कों, सर्किलो एवं अन्य स्थानों पर शुरू किए राहत कार्य

जयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। रविवार को तेज बारिश के बाद जेडीए ने जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति सहित अन्य समस्याओं को लेकर काम किया गया। जेडीए ने एलआईसी कार्यालय अंबेडकर सर्किल भवानी सिंह रोड पर क्षतिग्रस्त बस बस शेल्टर को हटाया । इसके अलावा नंदपुरी अंडरपास में जल भराव के कारण दो वाहन जलमग्न हो गए थे। पुलिस द्वारा रोकने पर भी वाहन चालक द्वारा वाहन चालक अंडरपास में जाने से नहीं रुके थे।

वाहन चालकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पानी कम होने पर वाहनों को भी क्रेन से निकाला गया। वहीं कल्याण नगर अंडरपास, अर्जुन नगर अंडरपास, प्रधान मार्ग मालवीय नगर अंडरपास में जल भराव हो गया था इस कारण यातायात को रोक दिया गया। जलभराव वाले सभी अंडरपास में पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है। धाबास रोड अंडरपास एवं सड़क पर जल भराव हो गया है। पंप द्वारा पानी निकाला जा रहा है, इस बीच यहां पर यातायात का संचालन सुचारू रुप से जारी है।

पांच्यावाला, सिरसी रोड पर 1- 2 फीट तक जल भराव हुआ है। पंप द्वारा जल निकास किया जा रहा है। यातायात चालू है। सीकर रोड ढेर के बालाजी पर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक एक से डेढ़ फीट तक जल भराव हो गया है। हल्के वाहनों को रोक दिया गया। बड़े वाहनों का आवागमन चालू कर दिया गया है। स्टेच्यू सर्किल पर चारों तरफ जल भराव हो गया था। नाले द्वारा धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। चित्रकूट जेडीए कार्यालय के पास सड़क एवं कार्यालय के बाहर जल भराव हो गया है पंप द्वारा जल निकास कराया जा रहा है। बजरी मंडी चौराहा विद्याधर नगर पर सड़क पर जल भराव हो गया है। पंप द्वारा जल निकास करवाया जा रहा है।जेडीए शहर में विभिन्न सड़कों पर निरंतर रूप से पेच वर्क इत्यादि का कार्य डबल्यूबीएम और जीएसबी एवं कोल्ड मिक्स से करवाया जा रहा है। जेडीए के समस्त अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद है और निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। किसी भी समस्या की सूचना प्राप्त होने पर, तुरंत निराकरण करवाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story