उमस से हाल बेहाल, बादलों के कारण धूप से मिली राहत
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी राजस्थान में मानसून की गति धीमी पड़ गई है। जोधपुर शहर में कई दिनों से शहरवासी बारिश का इंतजार कर रहे है। प्रदेश के कई जिलों में मानसून की मेहर लगातार जारी है लेकिन जोधपुर में बारिश नहीं हो रही है। बुधवार को भी यहां सुबह से बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। बादलों के कारण तेज धूप से राहत मिली। हालांकि इस दौरान उमस नेे लोगों को परेशान कर दिया।
मानसून के प्रवेश के बाद जोधपुर में दो बार ही बारिश हुई है। इस बारिश और लगातार छा रहे बादलों से जोधपुर के लोगों को हीटवेव से तो राहत मिली हुई है लेकिन उमस कई दिनों से परेशान कर रही है। शहर सहित पूरे जिलेभर में बादल तो छा रहे है लेकिन बिन बारिश ही आगे बढ़ रहे है। ऐसे में अब जोधपुर के लोगों को उमस से राहत पाने के लिए अच्छी बारिश का इंतजार है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग की वेबसाइट की माने तो मानसून कमजोर पड़ जाने से अभी जोधपुर व इसके आसपास के क्षेत्र में मानसून की बारिश ने प्रवेश नहीं किया है। बुधवार को दोपहर में जोधपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया। यहां पिछले कुछ दिनों से 37 डिग्री के आसपास ही तापमान चल रहा है।
समरससमरससमरस
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश हेराउ / संदीप माथुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।