उपमुख्यमंत्री बैरवा ने किया विश्व ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह पोस्टर का विमोचन

WhatsApp Channel Join Now
उपमुख्यमंत्री बैरवा ने किया विश्व ग्लूकोमा जागरूकता सप्ताह पोस्टर का विमोचन


जयपुर, 7 मार्च (हि.स.)। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसाइटी द्वारा नाै से पन्द्रह मार्च तक जनजागरूकता के लिए विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। ग्लूकोमा से होने वाली अन्धता से बचाने के लिए आमजन में जागरूकता लाने के मकसद से शुक्रवार काे ग्लूकोमा जागरुकता पोस्टर का विमोचन किया गया। विमाेचन उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने किया।

सोसाइटी के सचिव डॉ हर्षल टांक ने बताया कि देश भर में 40 वर्ष की ऊपर की आबादी में करीब 60 से 65 लाख लोग ग्लूकोमा की बीमारी से जूझ रहे हैु। ग्लूकोमा से पीड़ित अधिकांश लोगो को इस बीमारी का पता बहुत देर से चलता है। समय पर बीमारी का पता चल जाने पर इसका आसान उपचार सम्भव है।

सोसाइटी का प्रयास है कि आमजन ग्लूकोमा (कालापानी) के प्रति जागरूक रहें व नियमित रुप से आंखों की जांच करा कर होने वाले अंधेपन से बच सकते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story