आरपीएससी ने जारी किया विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
आरपीएससी ने जारी किया विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम


जयपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार उर्दू विषय के पदों के लिए साक्षात्कार 20 से 29 जनवरी तक तथा राजनीति विज्ञान के पदों के लिए साक्षात्कार 20 से 31 जनवरी तक किए जाएंगे। चित्रकला के पदों के लिए साक्षात्कार 30 एवं 31 जनवरी तथा गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट के पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन 31 जनवरी को किया जाएगा।

आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें, अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें और उसे साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story