इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा

इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा


चूरु, 3 जून (हि.स.)। जिले के सादुलपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से समझाइश से मामला शांत करवाने की कोशिश की।

वार्ड 28 निवासी पवन कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता (28) के पेट में दर्द होने पर 28 अप्रैल को सादुलपुर के महता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर ने बच्चेदानी का ऑपरेशन किया, जिसके चार दिन बाद पेशाब में खून आने लगा तो पेशाब की नली लगा दी। चार पांच दिन पहले अस्पताल में दोबारा चेक करवाया तो पेशाब की नली निकाल दी। जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी तो हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर इलाज के दौरान रविवार की रात को मौत हो गई।आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने पेशाब की थैली में कट लगा दिया, जिसकी वजह से महिला की मौत हुई है। मामला बढ़ता देख पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और समझाइश की।

महिला के परिजनों समेत दर्जनों लोगों ने अस्पताल के मुख्य गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने डॉक्टर पर करवाई करने और 50 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग की। जिस पर अभी तक कोई सहमति नही बन पाई। वही अस्पताल प्रभारी राकेश का कहना है कि मौत हिसार में हुई है, यहां से सही इलाज होने के बाद छुट्टी दे दी गई थी। एक महीने पहले ऑपरेशन किया गया था, आरोप झूठे है।

हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story