पंचायत राज विभाग कराएगा ग्रामीण विद्यालयों में शौचालय व परिसर की नियमित सफाई

WhatsApp Channel Join Now
पंचायत राज विभाग कराएगा ग्रामीण विद्यालयों में शौचालय व परिसर की नियमित सफाई


जयपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय विद्यालयों में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा शौचालयों और विद्यालय परिसरों की नियमित सफाई कराई जाएगी। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने इस संबंध में प्रदेशभर के लिए आदेश जारी किए हैं।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की निदेशक सलोनी खेमाका द्वारा जारी आदेशों के अनुसार प्रदेश के समस्त राजकीय विद्यालयों की चारदीवारी के भीतर स्थित सार्वजनिक परिसरों, कक्षाओं के बाहर तथा शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा संग्रहण का कार्य संवेदकों के माध्यम से कराया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालय परिसरों और शौचालयों की स्वच्छता को संतोषजनक स्तर पर बनाए रखना है।

प्रथम चरण में प्रदेश के 77 पीएमश्री विद्यालयों में यह स्वच्छता कार्य शुरू किया जाएगा। इसके बाद संबंधित पंचायतों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में नियमित सफाई कार्य कराया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अभिन्न अंग है और इसे केवल शब्दों तक सीमित न रखते हुए धरातल पर उतारना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के माध्यम से विद्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने से न केवल स्कूल परिसर स्वच्छ रहेंगे, बल्कि शौचालयों की स्थिति भी बेहतर होगी, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य को लाभ मिलेगा।

मंत्री ने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपने आसपास और विशेष रूप से विद्यालय परिसरों में साफ-सफाई का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके स्वस्थ विकास के लिए स्वच्छ वातावरण अत्यंत आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story