छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन-नवीनीकरण के लिए अब 31 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन
जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए शिक्षण संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर पंजीयन व नवीनीकरण 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे।
पूर्व में संस्थाओं के लिए कोर्स मैपिंग मान्यता एवं पाठ्यक्रम वार फीस स्ट्रक्चर आदि अद्यतन करने के लिए 20 अक्टूबर 2024 तक की समयावधि नियत की गई थी, जिसे अब 31 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाया गया है। इसके बाद छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों से छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।