राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10 व 12 की पंजीयन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारम्भ

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10 व 12 की पंजीयन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारम्भ
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में कक्षा 10 व 12 की पंजीयन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारम्भ


जयपुर, 28 जून (हि.स.)। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के स्ट्रीम-1 व स्ट्रीम-2 में आवेदन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारम्भ हो रही है, जिसमें कक्षा 10 व 12 के लिए अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे।

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि निष्पादक मण्डल की 15वीं बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अनाथ, बालसुधार गृह, घुमन्तू, दिव्यांगजन एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र संलग्न करने पर वर्ष 2024-25 से स्ट्रीम-1 एवं स्ट्रीम-2 में आवेदन करने पर समस्त प्रकार के शुल्क (मय विलम्ब शुल्क) में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी की सुविधा के लिए आरएसओएस सन्दर्भ केन्द्रों की संख्या में 440 की वृद्धि कर कुल 983 केन्द्र स्थापित किये गये है। ई-कन्टेन्ट के माध्यम से अध्ययन करने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क में लगभग 40 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी गई है। पूर्व की भांति महिला/बालिका को ‘‘शिक्षा सेतु‘‘ योजना का लाभ मिलेगा। अभ्यर्थी स्ट्रीम-2 के लिए 16 अगस्त तक आवेदन कर सकते है तथा स्ट्रीम-1 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story