मूंग एवं मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा 20 प्रतिशत बढ़ायी

मूंग एवं मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा 20 प्रतिशत बढ़ायी
WhatsApp Channel Join Now
मूंग एवं मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा 20 प्रतिशत बढ़ायी


जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। राज्य में समर्थन मूल्य का अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले इसके लिए मूंग एवं मूंगफली की पंजीकरण क्षमता को 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत किया गया है एवं जिन केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूर्ण हो चुकी है वहां 20 प्रतिशत अतिरिक्त पंजीयन सीमा बढ़ायी गई है। बढ़ी हुई कृषक पंजीयन सीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

प्रबन्ध निदेशक, राजफैड़ संदेश नायक ने बताया कि कृषक पंजीयन सीमा बढ़ाने पर मूंग के लिए 12731 एवं मूंगफली के लिए 17025 कुल 29,756 अतिरिक्त किसान पंजीयन करवा सकेंगे। दलहन-तिलहन खरीद की कुल सीमा भारत सरकार द्वारा स्वीकृत लक्ष्य तक सीमित रहेगी। उन्होंने बताया कि मूंग, उड़द, मूंगफली एवं सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर जारी खरीद में अब तक मूंग के लिए 32945 किसानों द्वारा एवं मूंगफली के लिए 9443 किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है।

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि अब तक 5584 किसानों से 11487 मीट्रिक टन मूंग एवं मूंगफली की खरीद की जा चुकी है, जिसकी राशि लगभग 98 करोड़ रुपये है। उड़द एवं सोयाबीन के बाजार भाव समर्थन मूल्य दर से अधिक होने के कारण किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उक्त जिन्स के विक्रय में रुचि नहीं ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि किसानों से आग्रह किया कि समर्थन मूल्य खरीद योजना का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से क्षेत्र के ई-मित्रों के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज यथा (गिरदावरी, बैंक पासबुक, आधार-कार्ड) सहित शीघ्र पंजीयन करावें ताकि किसानों को जिन्स तुलाई हेतु पंजीयन के प्राथमिकता क्रम में तुलाई दिनांक आवंटित की जा सके।

नायक ने बताया कि किसान दलहन-तिलहन को सुखाकर, साफ-सुथरा कर अनुज्ञय नमी की मात्रा के अनुरूप तुलाई केन्द्रों पर लाएं। किसानों की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाईन नम्बर 18001806001 स्थापित किया हुआ है, जहां किसान सम्पर्क कर अपनी समस्या का निराकरण करवा सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story