भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु (संगीतकार) की भर्ती रैली के पंजीकरण शुरु
जयपुर, 22 मई (हि.स.)। भारतीय वायुसेना में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत अग्निवीरवायु (संगीतकार) भर्ती रैली के लिए आनलाइन पंजीकरण 22 मई से शुरू हो रहे हैं। जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार अग्निवीरवायु (संगीतकार) रैली भर्ती से संबंधित सभी नियमों की विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की अधिकारिक वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार अग्निवीरवायु (संगीतकार) रैली भर्ती के लिए 05 जून 2024 रात्रि 11 बजे तक साईट पर लॉगइन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। 02 जनवरी 2004 से 02 जुलाई 2007 के बीच जन्मे अविवाहित पुरष एवं महिला उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हो तथा दो वाद्ययंत्र बजाने की दक्षता हो।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।