एयू जयपुर मैराथन के लिए पंजीकरण शुरू
जयपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। एयू जयपुर मैराथन के 16वें संस्करण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रतिष्ठित मैराथन संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की पहल है, जो हर वर्ष की तरह इस बार भी फरवरी के पहले रविवार यानी 2 फरवरी 2025 को आयोजित होगी। एयू जयपुर मैराथन न केवल भारत की सबसे बड़ी मैराथन है,बल्कि यह देश भर के धावकों और फिटनेस प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन बन चुकी है।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एमडी और सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि “उन्हे अत्यंत हर्ष हो रहा है कि एयू जयपुर मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं, जिसने जयपुर से शुरुआत कर विश्व स्तर पर अपनी लोकप्रियता का परचम लहरा दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारी इस गुलाबी नगरी से की गई दो पहल-एयू जयपुर मैराथन और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, आज पूरे देश में महत्वपूर्ण प्रभाव एवं बदलाव ला रही हैं।
एयू जयपुर मैराथन के फाउंडर और सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि एयू जयपुर मैराथन के लिए अभी टाइम्ड कैटेगरी और वर्चुअल कैटेगरी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ किए गए हैं, ड्रीम रन के रजिस्ट्रेशन नवंबर माह में शुरू किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन पर जाकर किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एयू जयपुर इंटरनेशनल फुल मैराथन (42.195 किलोमीटर) में 18 वर्ष या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। एयू जयपुर इंटरनेशनल हाफ मैराथन (21.097 किलोमीटर) में 18 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। आवास 10 किमी रन में 16 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं। 5 किमी टाइम्ड रन में 12 वर्ष उम्र या उससे अधिक के धावक भाग ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।