विकसित भारत जी-राम-जी में श्रम दिवस 100 से बढ़ाकर 125, ग्रामीण श्रमिकों को मिलेंगे अधिक रोजगार अवसर
जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जी-राम-जी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों के लिए श्रम दिवसों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 कर दी गई है। इससे ग्रामीण श्रमिकों को पहले की तुलना में अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह जानकारी राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की सचिव एवं रोजगार गारंटी योजना की आयुक्त पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को दी।
पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा विकसित भारत जी-राम-जी एवं चार नई श्रम संहिताओं पर आयोजित क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्ता’ को संबोधित करते हुए पुष्पा सत्यानी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा पारित विकसित भारत जी-राम-जी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत फसलों की बुवाई और कटाई के लिए 60 दिनों की अवधि अधिसूचित की गई है, जिससे ग्रामीण श्रमिकों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि विकसित भारत जी-राम-जी के अंतर्गत रोजगार गारंटी को पीएम गति शक्ति मिशन से जोड़ा जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत अवसंरचना के विकास को बल मिलेगा। साथ ही, यदि अकुशल ग्रामीण श्रमिक फॉर्म-6 भरने के बाद 15 दिनों तक कार्य नहीं पाते हैं, तो उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र के प्रथम भाग में रोजगार गारंटी योजना के अधीक्षण अभियंता आई.पी. अग्रवाल ने विधेयक पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि जल सुरक्षा, मूलभूत अवसंरचना और प्रतिकूल मौसमीय घटनाओं के शमन से जुड़े कार्यों में ग्राम पंचायतों की भूमिका पूर्ववत रहेगी, जबकि अन्य विभागों की सहभागिता बढ़ाई जाएगी। विकास कार्यों की निगरानी सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से की जाएगी।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, भारत सरकार के उप मुख्य श्रम आयुक्त निरंजन कुमार ने चार नई श्रम संहिताओं पर जानकारी देते हुए बताया कि 29 पुराने श्रम कानूनों को समाहित कर चार नई श्रम संहिताएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि नए औद्योगिक परिवेश को ध्यान में रखते हुए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक हितों के बीच संतुलन स्थापित किया गया है। ये चारों श्रम संहिताएं 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगी।
इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के निदेशक अनुभव बैरवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ‘वार्ता’ कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रम आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा, उप निदेशक धर्मेश भारती, सहायक निदेशक अमित कनौजिया सहित विभिन्न मीडिया संस्थानों के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

